
बिल्सी। रामजन्म भूमि आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले राम भक्तों का आज बिल्सी पालिका सभागर मे भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव ने किया स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए राजेश यादव ने कहा कि राम भक्तों के संघर्षों का ही परिणाम है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने सभी राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग 22 जनवरी को धूमधाम से दीपावली जैसा उत्सव मनाए।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है यह राम भक्तों की त्याग तपस्या का ही परिणाम है कि आज पूरा देश राममय हो रहा है।
इस अवसर पर वर्ष 1990 मे बिल्सी बजरंग दल अध्यक्ष रहे विवेक राठी ने सभी राम भक्तों के संघर्षों के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण उनके उनके सामने हो गया और 22 जनवरी को रामलला भी विराजमान हो जाएंगे इसकी जितनी खुशी मनाई जाए वह कम ही है इस अवसर पर भारी संख्या में राम भक्त व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।