होम राज्य उत्तर प्रदेश यूपी मे ठंड का कहर जारी, कई जिलों में कोहरे व कोल्ड...

यूपी मे ठंड का कहर जारी, कई जिलों में कोहरे व कोल्ड डे का रेड अलर्ट हुआ जारी,

उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम इस कदर बरस रहा है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. भीषण कोहरा व सर्दी लगातार अपना कहर बरपा रही है. बर्फीली हवाओं व शीतलहरी से लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के साथ ही ज्यादातर भाग में कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं अन्य जिलों में घने से भी अधिक घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में 27, 28 और 29 जनवरी को भी घना कोहरा छाए रहने के साथ ही कोल्ड डे होने की संभावना है.

घने से बहुत घना कोहरा
अगले चार दिन में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार तो हैं लेकिन 3 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में आज कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. आज यानी 27 जनवरी को भी शीत दिवस ज्यादातर इलाकों में रहने की संभावना है. वहीं, घने से बहुत घना कोहरा पड़ने के भी आसार हैं.

प्रदेश के जिन 41 जिलों के लिए घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है वो हैं- रेड अलर्ट
कानपुर, झांसी, ललितपुर
महोबा, बांदा, फतेहपुर
चित्रकूट, कौशांबी, श्रावस्ती
गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर
बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर
कुशीनगर, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर
मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद
रामपुर, बरेली, पीलीभीत
शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर
बहराइच, आगरा, इटावा, औरैया
जालौन, देवरिया, प्रयागराज
मिर्ज़ापुर और सोनभद्र

वहीं मौसम विभाग ने जिन जिलों में कोहरे व कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वो हैं- ऑरेंज अलर्ट। फ़र्रुख़ाबाद, मैनपुरी
फ़िरोज़ाबाद, एटा
बदायूं, हाथरस, अलीगढ़
मथुरा, बुलंदशहर, नोएडा
बलिया, मऊ, ग़ाज़ीपुर
वाराणसी, आज़मगढ़
अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर
प्रतापगढ़, अयोध्या, अमेठी
रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ
उन्नाव, हरदोई, कन्नौज व ग़ाज़ियाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here