होम राज्य उत्तर प्रदेश मेरे राम सेवा आश्रम पर नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का...

मेरे राम सेवा आश्रम पर नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का सुभारम्भ,संतो के संग से मन निर्मल होता है-कथाव्यास रवि समदर्शी जी महाराज,

उझानी।नगर के बदायूँ वाईपास स्थित मेंरे राम सेवाश्रम पर 9 दिवसीय रामकथा महोत्सव का सुभारम्भ हो गया,प्रथम दिवस रवि जी समदर्शी महाराज ने कहा ‘प्रथम भगत संतन कर संगा, दूसरी रति मम कथा प्रसंगा ।।उन्होंने कहा संतो के संग से मन निर्मल होता है मन निर्मल हो तभी मेरे राम जी के दर्शन हो सकते है l

अयोध्या में हुए प्रभु श्रीरामलला के गर्भ गृह मे विराजमान होने के उपलक्ष्य मे मेरे राम सेवा आश्रम पर नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जो 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा।

कथा व्यास राम समदर्शी महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि बाल्मिक जी कहते हैं जिस घर में नियमित रामायण का पाठ होता है वह घर या स्थान तीर्थ स्थान हो जाता है वहां जाने वाले कोई भी हो, सबके पाप मिट जाते,रामायण की महिमा बताते हुए वाल्मिक जी ने कहा है कि शरीर में तभी तक पाप रह सकते हैं जब तक रामायण कान के द्वारा शरीर मे प्रवेश न कर जाये।उन्होंने कहा कि गोस्वामी की कहते है रामायण कलयुग में कल्पवृक्ष है, यह चंद्र की किरणों की समान शीतलता प्रदान करती है यह मनुष्य जीवन की समस्त समस्याओं का नाश करती है रामकथा जो गाते हैं,सुनते हैं,सुनाते हैं, वह कभी नरक में नहीं जाते।
गोस्वामी जी ने राम चरित मानस मंगलवार के दिन अवधपुरी में ही जिस दिन मेरे राम जी का जन्म हुआ था उसी दिन इस रामायण को समाज को समर्पित, लोकार्पित की थी।
इस कथा को याज्ञबल्कि जी द्वारा भारद्वाज जी को और शंकर जी ने सती जी को काग भूसुंडी जी ने पक्षियों के राजा गरुण को कथा सुनाई।
भरद्वाज जी को याज्ञवल्की को कथा सुनाते हुए कहते हैं
एक बार त्रेता युग में भगवान शंकर ऋषि कुंभज के पास राम कथा सुनने गए वहां कथा सती ने नहीं सुनी भगवान शंकर सुनी और ऋषिवर को भक्ति का वरदान दिया।
रवि समदर्शी महाराज ने कहाकि सागर नदियों से कभी नहीं कहता फिर भी नदियां सागर की ओर दौड़ी चली आती है, चाणक्य बनो चंद्रगुप्त दौड़ा आयेगा, रामदास बनो शिवाजी चरण दबायेगा,कृष्ण बनो अर्जुन भागता चलाएगा माता सावित्री सा बनो यमराज जी प्रणाम करके चला जाएगा माताओं अनसुइया बनो भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश जी आपके बालक स्वरुप गोद मे खेलेंगे ,

नौ दिन तक चलने वाली इस रामकथा में आज गिरीश पाल सिसोदिया,विष्णु गुप्ता, आकाश नगर प्रचारक, संस्कार,विकास चौहान,नमन सैनी, राहुल अग्रवाल मोहितप्रभाकर, अजयपाल यादव,उत्पल सक्सेना, दिव्यांस मिश्रा,अलंकार, अरविन्द शर्मा, संजीव वर्मा,विजय शर्मा,कमलेश मिश्रा मोना चौधरी दीपेश धमेंद्र सक्सेना अनुराधा सक्सेना,अर्चना चौहान,गजेंद्र पंत,शशांक,अंकित,लक्ष्मी गुप्ता गुड्डी गुप्ता,राखी साहू राकेश साहू सौरभ,संजीव सक्सेना बाबू शाक्य आदि राम भक्त उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here