सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बंधा
बदायूँ। बदायूं क्लब बदायूं में आज 75 बां गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल क्लब के उपाध्यक्ष डा एस के गुप्ता के साथ सबसे पहले संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया। सदस्यों ने समवेत राष्टगान गाया।स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम सबको देश के प्रति कर्तव्यों का पालन कर देश को समृद्ध बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।





कार्यक्रम में बरिष्ठ सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा, सुमित मिश्रा ने उद्बोधन दिया और आध्या, अनांशी, अविधा अरोरा, आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों का एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले बच्चों एवं महिलाओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर क्लब सदस्य भाजपा मंत्री शारदेंदु पाठक, प्रदीप शर्मा, रजनी मिश्रा, आशीष सिंघल, रमेश गुप्ता, डा राम बहादुर व्यथित, सुधांशु शर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, मुकेश रस्तोगी, नितिन गुप्ता, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, आशीर्वाद वशिष्ठ, नरेश चन्द्र शंखधार, छायाकार सुशील शर्मा,सुमित मिश्रा, अक्षज रस्तोगी, एनुलहुदा नकवी, राजीव रस्तोगी, ज्ञानानन्द पाण्डेय, परविंदर सिंह दुआ, राहुल रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, राजीव रायजादा, डा संजीव सक्सेना, अनिल सक्सेना, जितेन्द्र गुप्ता, शरद माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने संचालन और आभार डा एस के गुप्ता ने किया।