बिल्सी।आज पदमांचल धाम/ पद्मप्रभु दिगंबर जैन मन्दिर दिधौनी पर 50 जरूरत मंद लोगो को कंवल रजाइयों का वितरण सामाजिक सहयोग से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्वान व कवि आचार्य संजीव रूप जी रहे…उन्होंने लोगो को शाकाहारी रहने व मांसाहारी भोजन के दुष्परिणाम के बारे में बताकर उनको शाकाहारी रहने पर बल दिया ।





कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संस्थापक प्रशान्त जैन ने की। इस मौके पर जैन समाज बिल्सी के अध्यक्ष मृगांक जैन उर्फ टीटू जैन,बॉबी जैन ,समिति के नगराध्यक्ष अमन वार्ष्णेय,मंत्री अर्जुन सागर,कोषाध्यक्ष देवेश सागर,अमन गिरी,अनुज वार्ष्णेय,ग्रीश शर्मा,हरिओम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे