बदायूं। जिला अस्पताल में बने आईसीयू वार्ड का एक सप्ताह पहले विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया था। जब यहां एक गंभीर मरीज भर्ती हुआ तो पता चला कि सभी सात मॉनिटर खराब हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए सीएमएस ने भेज दिया है। मरीजों के इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी में करीब तीन साल पहले आईसीयू वार्ड बनाया गया था। इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया। सोमवार को यहां जब एक गंभीर मरीज को भर्ती किया गया तो पता लगा कि मॉनिटर ही खराब हैं। हालांकि मरीज का वैकल्पिक व्यवस्था से इलाज किया गया।
इसके बाद सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने तत्काल सभी मॉनिटरों को मरम्मत के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही मॉनिटर ठीक होकर आ जाएंगे तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मरीजों को इलाज में परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले सिस्टम लगाए गए थे जो लगातार बंद पड़े रहने की वजह से खराब हो गए। अब उनको ठीक कराया जा रहा है।