होम राज्य उत्तर प्रदेश “कुमार तनय महोत्सव 2024” – 14 जनवरी को...

“कुमार तनय महोत्सव 2024” – 14 जनवरी को वैभव लॉन मे, होंगे-सांस्कृतिक,खेल व मनोरंजन के कार्यक्रम,मुख्य आकर्षण कौन बनेगा धनपति,

बदायूँ।कुमार तनय महोत्सव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है 14 जनवरी को आयोजित इस महोत्सव को लेकर श्री कुमार तनय वैश्य युवा संगठन जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है इस बार के महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ फैंसी ड्रेस, बूगी बूगी, जोड़ी नंबर 1, डांस Duo, इंडोर गेम, हाउजी गेम, सरप्राइज,गेम का आयोजन भी किया जायेगा।साथ समाज के कुछ लोगों को “कार्तिकेय सुशील श्री सम्मान”, भी दिया जाएगा इसके अलावा प्रतिभागिता पुरस्कार से लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
इस बार के महोत्सव में प्रमुख आकर्षण का केंद्र “कौन बनेगा धनपति” रहेगा इस कार्यक्रम को शहर के मशहूर ज्वेलर्स “टीकाराम एंड सन ज्वेलर्स” द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रेम स्वरूप वैश्य वरिष्ठ अधिवक्ता होंगे वहीं मुख्य प्रेरणा स्रोत के लिये भारत सरकार मे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी एल बर्मा जी ,मुख्य अतिथि के लिये श्री सुधीर एस हलवासिया, प्रदेश अध्यक्ष अ. भा. वै.महासम्मेलन,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा यूपी.
अति विशिष्ट अतिथि के लिये श्री दिनेश कुमार सिंह पूर्व DM बदायूँ, पूर्व कमिश्नर चित्रकूट मण्डल,बिशिष्ट अतिथि के लिये शहर विधायक.महेश चन्द्र गुप्ता,ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा अशोक भारती, जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री वै. महा.भारत भूषण गुप्ता,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उसहैत श्री मती सैनरा वैश्य , को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में हर सहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के ऑनर सूर्य प्रकाश वैश्य, टीकाराम & सन्स ज्वेलर्स के स्वामी राज किशोर वैश्य,व राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा श्री राकेश कुमार गुप्ता होंगें।


कार्यक्रम का आयोजन श्री कुमार तनय वैश्य युवा संगठन बदायूँ द्वारा किया जा रहा है संगठन में मयंक गुप्ता अध्यक्ष शिवम वैश्य, को कोषाध्यक्ष व उमंग वैश्य को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम स्थल वैभव लॉन -बिरुआबाड़ी मंदिर के सामने रखा गया है कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे से होना बताया गया है।
संग़ठन के अध्यक्ष मयंक गुप्ता,मंत्री उमंग वैश्य,कोषाध्यक्ष शिवम वैश्य ने सभी स्वजनों से समय पर पहुँचने की अपील की है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री कुमार तनय युवा संगठन की टीम के सभी सदस्य- मयंक गुप्ता,पल्लव वैश्य, हिमांशु वैश्य, उमंग वैश्य, नितिन गुप्ता, शिवम वैश्य, अर्पित वैश्य, क्षितिज वैश्य, अंशुल गुप्ता एडवोकेट, अमित गुप्ता एडवोकेट, प्रांशु वैश्य, निशांत वैश्य, अर्चित वैश्य,वरुण वैश्य, तरु वैश्य, अक्षय गुप्ता, दिशांत वैश्य, स्पर्श वैश्य, शेखर गुप्ता, उमंग कुमार गुप्ता (CA),शुभम वैश्य, मीडिया प्रभारी, उत्कर्ष वैश्य, अंकित वैश्य जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here