होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी के नर्सिंगहोम में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काटा...

बिल्सी के नर्सिंगहोम में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा,पीड़ित ने कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को दी तहरीर!

  • थाना मोड़ के निकट स्थित नर्सिंगहोम का मामला

बिल्सी। नगर के थाना मोड़ के निकट स्थित एक नर्सिंगहोम में नार्मल डिलीवरी के बाद हुए नवजात शिशु की स्टाफ की लापरवाही के कारण मौत हो गई। जिसके बाद प्रसूता के परिवार के लोगों ने यहां हंगामा करना शुरु कर दिया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद शांत किया गया। पीड़ित ने कार्रवाई के लिए थाना पुलिस एक तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस जांच करने में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सहसवान थाना क्षेत्र के गांव हरदत्तपुर निवासी अर्जुनदेव ने अपनी पत्नी कश्मीरी को मंगलवार की सुबह की डिलीवरी के लिए नगर के थाना मोड़ के निकट स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने उनकी पत्नी के सारे चेकअप किए। जिसमें सभी रिपोर्ट नार्मल बताई गई थी। रात के करीब साढ़े 12 बजे एक पुत्र के रुप में नवजात शिशु का जन्म हुआ। जिसको स्टाफ द्वारा चेकअप करने के बाद सही बताया गया। लेकिन कुछ समय बाद उन्हे बताया गया कि शिशु की मृत्यु हो गई है।

जिसके बाद यहां परिवार के लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत किया गया। पीड़ित अर्जुनदेव ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह अस्पताल में मौजूद महिला डॉक्टर अन्य स्टाक की लापरवाही के कारण उनके शिशु की मौत हुई है। पीड़ित ने नर्सिगहोम के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here