
बदायूँ। नगर के श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीराजी चौकी बदायूं में कल 17 जनवरी 2024 को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें हृदय एवं केंसर रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। शिविर में बरेली के श्री राम मूर्ति स्मारक अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा हृदय रोग तथा कैंसर के रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
शिविर का आयोजन समय प्रातः11:00 से दोपहर 2:00 तक रखा गया है।उक्त शिविर का आयोजन समाज सेवा की संस्था “सेवा जन कल्याण समिति (रजि.)”बदायूं के तत्वावधान में किया जा रहा है।यह जानकारी संस्था के सचिव अभिषेक पाण्डेय द्वरा दी गई है, श्री पाण्डेय ने बदायूँ की जनता से अपील की है कि वे स्वास्थ्य शिविर में समय पर उपस्थित होकर निशुल्क जांच करा कर इसका लाभ उठाएं।उन्होंने इसके साथ ही विशेष रूप से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग शिविर मे आते समय अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई भी पुरानी जांचें व पर्चे अपने साथ अवश्य लाएं।