इन दिनों सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन मीणा का नया वीडियो वायरल हुआ है. इसमें सचिन ने पाकिस्तानियों के लिए मैसेज दिया है. कहा कि पाकिस्तानी उसके बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं. थोड़ी तो शर्म करें वो लोग. वो उनका जीजा है. अपने जीजा से इज्जत से बात करें.
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी ऐसी है जिसने न केवल भारत में बल्कि पूरे पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में खबर आई थी कि सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. इसकी पुष्टि खुद उन्होंने की. तो वहीं, अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया में आया है जिसमें सचिन ने पाकिस्तानियों के लिए एक संदेश दिया है. कहा कि थोड़ी शर्म करो मैं तुम्हारा जीजा हूं. अपने जीजा की तो इज्जत करो.


दरअसल, जब से सीमा पाकिस्तान छोड़कर सचिन के पास भारत आई हैं, तभी से पाकिस्तान के लोग सीमा के साथ-साथ सचिन को बुरा-भला कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जहां पाकिस्तानियों ने सचिन के लिए उल्टी-सीधी बातें कही हैं. इसी बात का जवाब आज जाकर सचिन ने खुद दिया है.