होम राज्य Rahul Gandhi support Vinesh Phogat; PM Narendra Modi| WFI Controversy Brij Bhushan...

Rahul Gandhi support Vinesh Phogat; PM Narendra Modi| WFI Controversy Brij Bhushan Sharan Singh; panipat haryana | विनेश फोगाट के सपोर्ट में राहुल गांधी: बोले- क्या बाहुबली का राजनीतिक फायदा बेटियों के आंसुओं से ज्यादा; PM की निष्ठुरता पीड़ादायक

पानीपत12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद। - Dainik Bhaskar

राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) से विवाद में रेसलर विनेश फोगाट के खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने के बाद राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के अभिभावक प्रधानमंत्री की ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा हो रही है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा-” देश की हर बेटी के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here