फारूक अब्दुल्ला ने कहा- अटल जी कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं, लेकिन पड़ोसी बदले नहीं जा सकते। हम पड़ोसियों के साथ दोस्ती में रहेंगे तो दोनों आगे बढ़ेंगे, दुश्मनी करके हम आगे नहीं बढ़ सकते।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर भारत को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी है। 26 दिसंबर को श्रीनगर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- अटल बिहारी वायपेयी जी ने कहा था- दोस्त बदले जा सकते हैं, लेकिन पड़ोसी बदले नहीं जा सकते। हम पड़ोसियों के साथ दोस्ती में रहेंगे तो दोनों आगे बढ़ेंगे, दुश्मनी करके हम आगे नहीं बढ़ सकते।
पीएम मोदी ने कहा था कि युद्ध विकल्प नहीं है, हमें बातचीत से मसले हल करने हैं। कहां है वो बातचीत। इमरान खान को छोड़ दीजिए, आज नवाज शरीफ वहां के वजीर-ए-आजम बनने वाला है। वो चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं। क्या वजह है कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं है।
अगर बातचीत से हमने ये सुलझाया नहीं तो हमारा भी वही हाल होगा जो गाजा और फिलिस्तीनियों का हो रहा है। जिन पर इजराइल की तरफ से बमबारी की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है, अल्लाह ही जाने हमारा हाल क्या होगा। अल्लाह रहम करे हम पर।
गाजा में 21 हजार लोगों की जान गई
7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था। इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गाजा का बड़ा इलाका तबाह हो गया है।

फुटेज जबालिया के अल-फलूजा कब्रिस्तान का है। जहां इजराइली सैनिकों ने बुलडोजर से फिलिस्तीनियों के शव रौंद दिए। फुटेज में इजराइली टैंकों के गुजर जाने से हुई तबाही दिख रही है।
BJP नेता ने कहा- पाक के सामने झुकने का वक्त नहीं
बीजेपी नेता हिना शफी भट ने फारूक अब्दुल्ला के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा – यह अफसोसजनक है कि जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर नेता अभी भी पाकिस्तान से बातचीत करने की बात कह रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला को अब सीख लेनी चाहिए। यह पाकिस्तान के सामने झुकने का समय नहीं है। हमने कई बार बातचीत करने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने हर बार हमारी पीठ में छुरा घोंपा है।
पिछले हफ्ते पुंछ में 5 जवान शहीद हुए थे

आतंकी हमले में शहीद हुए 4 जवानों की तस्वीर, 5वें जवान का नाम और पहचान सेना ने नहीं बताई है।
पूर्व सीएम की यह टिप्पणी पिछले एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर से कई आतंकी हमलों की खबरें सामने आने के बाद आई है। आतंकियों ने पुंछ में घात लगाकर सेना के जवानों पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। बारामूला मस्जिद के अंदर आतंकियों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद तीनों नागरिकों की मौत हो गई।
फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर जहन्नुम में जाए; आर्टिकल 370 को लेकर पत्रकार ने सवाल पूछा था

संसद भवन से बाहर आकर पत्रकार के सवाल का जवाब देते फारूख अब्दुल्ला।
नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ और जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर जहन्नुम में जाए। फारूक बोले- उसे वहीं ले गए हैं आप लोग। लोगों के दिल तो जीतने हैं, लेकिन कैसे। जब आप ऐसी-वैसी चीजें करेंगे जिससे लोग और भी दूर जाएं तो यह कैसे होगा।