होम राज्य उत्तर प्रदेश दबंगों ने घर में घुसकर युवक और उसकी मां-बहन को पीटा, पथराव...

दबंगों ने घर में घुसकर युवक और उसकी मां-बहन को पीटा, पथराव कर फैलाई दहशत

bullies entered the house and beat the young man his mother and sister in Budaunसड़क पर डंडे लेकर खड़े आरोपी
बदायूं के उझानी में बहादुरगंज मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी जुनैद के घर में घुसकर दबंगों ने उसे, उसकी मां और बहन की पिटाई की। बाद में पथराव भी किया। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जुनैद की पड़ोसी मोहल्ला गद्दीटोला के बबलू उर्फ पंगा से काफी समय से रंजिश चल रही है। आरोप है कि जुनैद कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकला तो बबलू ने उसे घेर लिया। जुनैद घर में घुसा तो पीछे आरोपी भी घुस गए। आरोपियों ने जुनैद, उसकी मां नसरीन और बहन मन्तसा की पिटाई कर दी। बचाने के लिए दो लोग पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई।
आरोपी पक्ष के लोगों ने जुनैद के घर पर पथराव भी किया। इस दौरान किसी ने पथराव और गाली-गलौज का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी पक्ष के लोगों के घर पर दबिश भी दी, लेकिन वे नहीं मिले। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट हो गई थी। किसी के कोई खास चोट नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here