होम अंतर्राष्ट्रीय सोना छू रहा आसमान ,क्यों बढ़ रहे भाव,? -एक्सपर्ट ने बताये कारण

सोना छू रहा आसमान ,क्यों बढ़ रहे भाव,? -एक्सपर्ट ने बताये कारण

सोने की कीमतों थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गोल्ड का भाव नए लेवल पर पहुंच गया है. सोने की कीमतों ने फिर से 63000 के लेवल को पार कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 800 रुपये चढ़कर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

MCX पर क्या चल रहा भाव?

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध की कीमत 112 रुपये बढ़कर 62,588 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एक्सचेंज में चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत भी 110 रुपये बढ़कर 74,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

ग्लोबल मार्केट में बढ़ रहा गोल्ड

ग्लोबल बाजारों में सोना बढ़कर 2,040 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 24.07 डॉलर प्रति औंस हो गई.

क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा है कि सोने में तेजी का दौर जारी रहा। दरअसल व्यापारियों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले साल से ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा.

गोल्ड खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बात
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here