होम राज्य उत्तर प्रदेश शाहजहाँपुर में रेलवे पावर हाउस में हीटर पर गिरने से तकनीशियन की...

शाहजहाँपुर में रेलवे पावर हाउस में हीटर पर गिरने से तकनीशियन की जलकर मौत – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


शाहजहाँपुर में रेलवे पावर हाउस में हीटर की चपेट में आने से टेक्नीशियन की जलकर मौत हो गई

टेक्नीशियन जय कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के रोजा की रेलवे कॉलोनी स्थित बिजली घर में शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। उपकेंद्र पर रात की ड्यूटी कर रहे रेलवे कॉलोनी निवासी टेक्नीशियन जय कुमार (35) की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आग सेंकते समय हीटर पर गिरने से उसकी मौत हुई है। उसकी शरीर बुरी तरह जल चुका था।

जानकारी के मुताबिक जय कुमार की रात 12 से सुबह आठ बजे तक ड्यूटी रहती थी। वह शनिवार रात नौ बजे घर से निकला था। रात में ड्यूटी पर चला गया। वह अकेले ही रहता था। बताते हैं कि विद्युत उपकेंद्र पर बड़ा हीटर लगा हुआ है। ठंड से बचने के लिए वह आग सेंकते समय हीटर पर ही गिर गया और जलने से उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here