होम राज्य उत्तर प्रदेश शराब पीने वालों के लिये खुश-खबरी आज 24 दिसंबर और 31 दिसम्बर...

शराब पीने वालों के लिये खुश-खबरी आज 24 दिसंबर और 31 दिसम्बर की रात 10 बजे की जगह रात के 11 बजे तक खरीद सकेंगे शराब , एक्साइज विभाग ने जारी किया आदेश।

इस साल क्रिसमस और नए साल के जश्न में कोई कमी ना रह जाए, इसको ध्यान में रखते हुए यूपी की योगी सरकार ने पहली बार नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर को 10 बजे की जगह रात के 11 बजे तक शराब की बिक्री हो यह फैसला लिया है. इसके साथ ही क्रिसमस के मौके पर भी 24 दिसंबर की रात को 11 बजे तक लोग शराब खरीद सकेंगे. यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के एक्साइज विभाग की तरफ से जारी किया गया है.

कितने बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें
आबकारी विभाग के एक अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले की सभी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. पूरे प्रदेश में देशी शराब की दुकान 15735, विदेशी शराब की दुकान 6353, बीयर की दुकान 5694, मॉडल शाप 434 और भांग की 2001 दुकानें हैं. प्रदेश में कुल शराब की दुकान 30177 हैं. यह सभी दुकानें क्रिसमस और नए साल से एक दिन पहले रात 11 बजे तक खुली रहेंगी.

रात भर सक्रिय रहेंगी विभाग की टीमें
अकेले गाजियाबाद की बात की जाएं तो यहां देशी शराब की 214 , विदेशी की 134, बीयर की 130, भांग की 15, मॉडल शाप 43 और 32 बार हैं. गाजियाबाद में कुल दुकानों की संख्या 536 है. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार नव वर्ष का जश्न देर रात तक मनाने के लिए शराब की बिक्री की अवधि बढ़ाई गई है. इसके लिए विभाग की टीमें रात भर सक्रिय रहेंगी और पल-पल निगरानी भी करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here