बदायूँ।जनपद में उपायुक्त मनरेगा के पद पर कार्यरत और साहित्यकार राम सागर यादव के गीत संग्रह “फूल नहीं पलाश” का विमोचन कल 3 दिसम्बर को 11 बजे विकास भवन सभागार में होगा |


पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ गीतकार सोम ठाकुर को किया जायेगा। डॉ उर्मिलेश जनचेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार करेंगे। इस अवसर पर देश के जाने माने अनेक वरिष्ठ साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे। समिति के सचिव डा अक्षत अशेष ने सभी साहित्यप्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु निवेदन किया गया है।