बदायूँ।अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी खरकौली के मझरा कुंदन नगला गांव क्षेत्र में कल दोपहर हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत मे बैठी 6 गायों पर गिर जाने से उनकी तड़प तड़प कर मौत हो गई।
ग्राम बड़ी खरकौली के प्रधान डॉ पंकज शर्मा ने स्वदेश केसरी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि कल दोपहर के समय ठाकुर नरेन्द्र सिंह के खेत मे आधा दर्जन के करीब गौवंस बैठे हुए थे तभी उनके खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर उन गौवंस पर गिर गया जिसके कारण उनकी मौत हुई है।इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है बहीं खैर रही कि उस दौरान खेत मे कोई किसान नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना अलापुर पुलिस व सखानु क्षेत्र के बिजली विभाग के जेई सहित पशुओं के डॉक्टर को दी,सभी ने मौके पर पहुंच अपनी अपनी औपचारिकताएं पूरी कर जेसीबी की मदद से गड्डा करा कर सभी गायों के शवों को दफन कर दिया गया है। इतनी बड़ी घटना को सभी ने मिलकर लीपापोती कर दी है सवाल उठता है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है।इस सम्बंध में सखानु क्षेत्र के बिजली विभाग के जेई से बात करने पर पता चला कि क्रॉस आर्म टूटने के चलते हुए यह हादसा हुआ है।उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में फॉर्म 44 ख को भरकर बिजली विभाग के sdo को भेज दिया गया है।