होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ में ब्राह्मण सभा ने लिया संकल्प-जनहित में शीघ्र खरीदा जाएगा “स्वर्ग...

बदायूँ में ब्राह्मण सभा ने लिया संकल्प-जनहित में शीघ्र खरीदा जाएगा “स्वर्ग वाहन”, सभा ने शहर के बरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ0 उमेश चन्द्र गौड़ के अनुज मुकेश गौड़ के असामयिक निधन पर जताया शोक ।

बदायूँ।भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति एवं सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी की एक वैठक आज भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में महामंत्री अजय मिश्रा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा कि बदायूँ शहर की आवादी को देखते हुए शहर में शव दाह को ले जाने के लिये स्वर्ग वाहन की संख्या कम है इसे देखते हुए ब्राह्मण समाज के सभी संगठन जनहित में एक स्वर्गवाहन खरीद कर जनता को समर्पित करें, इस प्रस्ताव का सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया ।उन्होंने इसके लिए ब्राह्मण समाज के लोगों से सहयोग करने की अपील की है।समिति के कोषाध्यक्ष नाथूलाल पाराशरी ने सभी को स्वर्ग वाहन का अनुमानित मूल्य की जानकारी दी साथ ही समाज मे अब तक एकत्रित धनराशि से जानकारी दी।समिति के सभी पदाधिकारियों ने सर्व ब्राह्मण समाज से स्वर्ग वाहन क्रय हेतु अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।

बैठक में शहर के आर्यसमाज निवासी बरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ0 उमेश चन्द्र गौड़ के अनुज मुकेश गौड़ के असामयिक निधन व नवीगंज के स्कूल के छात्रों की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया गया एवं मृत पुण्य आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक की अध्यक्षता भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कौशलानंद उर्फ लालन पांडे एवं वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से इस दौरान महामंत्री अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष नत्थूथूलाल पाराशरी, सतीश चंद्र मिश्रा, द्विजेन्द्र उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, मोहित मिश्रा, गौरव शर्मा, दिनेश शर्मा, अमन मयंक शर्मा, आयुष भारद्वाज, नकुल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here