होम राज्य उत्तर प्रदेश ज्योतिसना और नीतू ने समझा महिलाओं का दर्द ,अपने घर वालों को...

ज्योतिसना और नीतू ने समझा महिलाओं का दर्द ,अपने घर वालों को बोलकर कछला गंगा घाट पर करा दी महिलाओ के लिये चेंजिंग रूम की व्यवस्था।

उझानी। कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान के बाद गीले वस्त्रों को बदलने में महिलाएं असहज महसूस करती थीं।इस परेशानी को देखते हुए उझानी शहर की रहने वाली नीतू ने अपनी मित्र ज्योतिसना संग मिलकर इस समस्या का समाधान करा दिया है, उन्होंने अपने घर वालों को प्रेरित कर कछला गंगा घाट पर 2 चेंजिंग रूम की व्यवस्था करा दी है, घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो जाने से अब महिलाओं को कपड़े बदलने के लिये असहज नहीं होना पड़ेगा।

कछला गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम की उक्त समस्या को नीतू ने अपनी मित्र ज्योतिसना संग गंगा स्नान के दौरान महसूस किया ।इस समस्या से उन्होंने अपने पति से शेयर किया साथ ही इसका कुछ समाधान करने का भी आग्रह किया, उक्त समस्या की गम्भीरता को देखते हुए लावेला चौक बदायूँ स्थित नानक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बड़े व्यापारी प्रवीण सचदेवा उर्फ रिम्पी ने अपनी धर्मपत्नी की सलाह पर तत्काल ही 2 चेंजिंग रूम घाट पर स्थापित करा दिये हैं। उनका कहना है कि आगे चलकर अपने मित्र मंडली से बोलकर कुछ और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे,महिलाओं ने घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।वहीं नीतू व ज्योतिसना ने खुशी जताते हुए इसके लिए प्रवीण सचदेवा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here