उझानी।उझानी बदायूँ रोड पर स्थित सिंह हवेली रेस्टोरेंट पर कस्टमर के खाने में कीड़ा निकलने की वीडियो इस समय सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेशबुक पर चल रही है । असल मे भाजपा नेता संजीव गुप्ता कुछ खाने के लिये उझानी बदायूँ रोड स्थित सिंह हवेली रेस्टोरेंट गए थे जहां उन्होंने सूप ऑर्डर किया था।संजीव के अनुसार सूप परोसने के बाद जैसे ही उन्होंने सूप पीने के लिये चम्मच में सूप लिया तो उसमें कीड़ा नज़र आया जिसका उन्होंने वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट से शेयर करते हुए रेस्टोरेंट स्टाफ व स्वामी की खिंचाई की उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही बताया है ।
बैसे रेस्टोरेंट व्यवसाय करने वालों को इस कीड़े के मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए इस लापरवाही के चलते जहां किसी भी कस्टमर की तबियत खराब हो सकती है,वहीं अगर जहरीला कीड़ा हुआ तो जान भी जा सकती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद एक यूजर्स तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं वहीं सौरभ शंखधार ने कमेंट में दावा करते हुए कहाकि जिस समय वो कीड़ा सूप में निकला उस समय वह पड़ोस की टेबल पर खाना खा रहा थे।