होम राज्य उत्तर प्रदेश श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,मेधावी छात्रों...

श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,मेधावी छात्रों को किया गया पुरुस्कृत।

बदायूँ।पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा घोषित किया गया।इस अवसर पर प्रथम द्वितीया तृतीय स्थान पर वाले छात्र छात्राओं पुरस्कृत किया गया जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी -P.G. to U.K.G. मे – कमल श्रीवास्तव,1st to 5th मे आरव मौर्य,6th to 8 th अयन गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे |
विद्यालय में पूरे सत्र सर्वाधिक उपस्तिथ रहने वाले कक्षा 4 के छात्र शुभ रस्तोगी को पुरस्कृत किया गया।


विद्यालय के मेधावी छात्र -P.G. मे – कृष्णा,L.K.G. मे -कमल श्रीवास्तव,U.K.G. A मे -अन्वी,U.K.G B मे -सक्षम गुप्ता,1st मे -प्राची
,2nd मे -आरव मौर्य,3 rd मे -देवांशी गुप्ता,4 th मे -आराध्य श्रीवास्तव
5 th मे -अयन गुप्ता,6th मे -प्राची,7th मे -राखी प्रजापती,8 th मे -पलक दिवाकर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष श्रीं मति रजनी अनेजा जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी उपाध्यक्ष श्री मति बीना कोचर प्रबंधक एड • राजेंद्र अनेजा जी उप प्रबंधक सरदार रणजीत सिंह जी कोषाध्यक्ष श्री संजय मलिक गुरुद्वारा साहब के उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी एवं समस्त कार्यसमिति के सदस्य उपस्तिथ रहे |
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति नीलम अग्रवाल ने बच्चों के उज्वल भविष्य की शुभकामना दी साथ ही आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी चांदनी मैम ने किया इस दौरान समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here