- उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाई गई,
- असद के इनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले सभी नेता नजरबंद किये जा सकते हैं सूत्रों के हवाले के हवाले से खबर,
- उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई,
- लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा अतीक की मौत की खबर सुनकर हुआ बेहोश,जेल के सूत्रों के अनुसार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐक्शन में आ गए हैं। मामले में सख्त रुख अपनाते हुए अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को कस्टड़ी में लिया गया है।साथ ही प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।साथ ही प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई है।प्रदेश के सभी थानाध्यक्षों को हाईअलर्ट पर रहने के योगी सरकार के आदेश हुए हैं।