होम राज्य उत्तर प्रदेश सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी में आज से श्री बालाजी जन्मोत्सव की...

सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी में आज से श्री बालाजी जन्मोत्सव की धूम

बिल्सी/बदायूँ बिल्सी स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में श्री बालाजी जन्मोत्सव बुधवार आज से शुरू हो रहा है। यह कल 6 अप्रैल तक अनवरत चलेगा। सिद्धपीठ के महंत पं मटरु मल शर्मा महाराज के अनुसार धाम परिसर में आज 5 अप्रैल से संगीतमय सुंदर कांड के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ होगा।

कल 6 अप्रेल को ब्रह्ममुहूर्त में भगवान श्री बालाजी का हरिद्वार, प्रयागराज के संगम,वाराणसी, कछला व कलकत्ता गंगा सागर से लाये गए पवित्र गंगाजल से स्नान कराया जायेगा।जिसके बाद उनको चोला चढ़ा कर श्रंगार किया जाएगा इस दौरान देश विदेश से आये श्रद्धालू भक्त भगवान श्री राम व हनुमान जी के भजनों का गुड़गान करते रहेंगे।
11:30 बजे भगवान श्री बालाजी की 108 ज्योति की महाआरती की जाएगी।
जिसके बाद भगवान श्री बालाजी का 156 व्यंजनों से भोग लगाया जायेगा। भोग के उपरांत 1001 कन्याओं को जिमाया जायेगा।

शाम 4 बजे से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमे उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों व उत्तराखंड, दिल्ली,पंजाब,राजस्थान से आयी मनोहर झांकी व वैंड हिस्सा लेंगे। बिल्सी में मनाया जाने वाला भगवान श्री बालाजी का जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में अलग ही स्थान रखता है।जिसे देखने के लिये पूरे भारत व विदेश से भी भक्तगण बिल्सी पहुंचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here