होम राज्य उत्तर प्रदेश लार्ड कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल, में ओपन टैलेंट के अंतर्गत डांस, सिंगिग, लाफ्टर...

लार्ड कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल, में ओपन टैलेंट के अंतर्गत डांस, सिंगिग, लाफ्टर चैलेंज और मिमिक्री प्रोग्राम का आयोजन।

बदायूँ।लार्ड कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल बदायूँ द्वारा आयोजित “ओपन टैलेंट” बदायूँ के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने डांस, सिंगिग, लाफ्टर चैलेंज और मिमिक्री आदि जैसे प्रोग्राम में भाग लिया। छात्रों ने अपनी रोचकता व अभिरूचि के अनुसार विभिन्न विषयों को चुना । सभी प्रतिभागियों ने डांस, सिंगिग में विभिन्न प्रदेशों के लोकगीतों व लोकनृत्यों का शानदार प्रदर्शन कर बाहबाहि लूटी । लाफ्टर चैलेंज व मिमिक्री में देश के नामीगिरामी कलाकारों की एक्टिंग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश, उत्साह व आत्मविश्वास के साथ भाग लिया ।

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कक्षा प्रथम से आठवीं तक के बच्चों का ओपन टैलेंट हंट करवाया गया । कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि स्कूल अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी द्वारा किया गया। वेदव्रत त्रिवेदी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, जोश व प्रतियोगी भावना का विकास करना है । त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहेगा, ताकि छात्र अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान सके । उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में कोई न कोई व्यक्तिगत गुण अवश्य होता है । इस प्रकार के आयोजन से ही छात्रों के उन गुणों को निखार कर उसे समाज उपयोगी बनाने का छोटा सा प्रयास है स्कूल शुरू से ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहा है, ताकि छात्र दोबारा उसी सहभागिता व आत्मविश्वास से उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकें । उन्होंने सभी छात्रों को उनकी प्रतिभागिता व प्रतियोगी भावना की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।

इस दौरान स्कूल उपाध्यक्ष तेजस्वी त्रिवेदी , निदेशक श्रीमती छवि शर्मा, श्रीमती रीता शर्मा, श्री देवव्रत त्रिवेदी और प्रधानाचार्या डा0 अनुनन्दिनी शर्मा के ,आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here