बदायूँ।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहेड़ी स्टेडियम, बदायूं में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मो0 रूहेल् आजम ने हरी झंडी दिखाकर किया।


इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल से ही मनुष्य का संपूर्ण विकास होता है इसलिए खेल का जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस कबड्डी, दौड़ एवं लंबी कूद संपन्न हुई जिसमें पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में उझानी के आकाश प्रथम व म्याऊं के मोहित राजपूत द्वितीय स्थान पर रहे, 400 मीटर दौड़ में उझानी के सुमित प्रथम व सलारपुर के उदय प्रताप द्वितीय रहें, 800 मीटर दौड़ में उझानी के सुरजीत प्रथम और इस्लाम नगर के अरविंद द्वितीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में आसफपुर के राम खिलाड़ी प्रथम एवं सुरजीत पाल द्वितीय रहे।
लंबी कूद में सहसवान के दुर्गेश प्रथम व जगत के रजनीश द्वितीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में वजीरगंज से मोहम्मद रब्बानी प्रथम वह कादरचौक के बृजेश यादव द्वितीय स्थान पर रहे।
दूसरी और महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में इस्लामनगर की उपासना प्रथम म्याऊं की नेहा दूसरे स्थान पर रहे, 400 मीटर दौड़ में बिसौली की हर्षवती प्रथम व म्याऊं की नेहा दूसरे स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में बिसौली की शिवा प्रथम व आसफपुर की हर्षवती द्वितीय स्थान पर रही। पंद्रह सौ मीटर दौड़ में कादरचौक की नीलम प्रथम व बिसौली की विमलेश द्वितीय स्थान पर रही। वही लंबी कूद में जगत की कासिफ़ा प्रथम व उझानी की मोनिका द्वितीय स्थान पर रही।
जगत की राधिका प्रथम व उझानी की प्रतिभागी द्वितीय स्थान पर रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में जगत की काशिफा एंड पार्टी ने दहगवा की कविता एंड पार्टी को परास्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्पोर्ट्स किट देकर उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम प्रभारी राहुल चौबे ने बताया कि कल 9 सितंबर 2022 को वॉलीबॉल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं होंगी।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में कार्यक्रम सह प्रभारी विशाल पाल, मनोज, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कांति प्रसाद, नरेंद्र कुमार, विकास नारायण शर्मा, हिम्मत सिंह, बुद्ध पाल के साथ-साथ निर्णायक मंडल हिमांशु उपाध्याय, सुनील पाल, विजेंद्र सिंह, सुधीर एवं सत्यवीर सिंह यादव का सहयोग रहा।