होम अंतर्राष्ट्रीय ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में हुआ...

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में हुआ निधन,उनके बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के अगले राजा बने,

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रहने की सलाह दी गई थी. बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया था कि उनकी हालत नाजुक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ. इसपर शाही परिवार का बयान आ गया है.

ब्रिटेन ने जून में भव्य आयोजनों के साथ राष्ट्र की सेवा के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महारानी की प्लेटिनम जयंती मनाई थी. साल 2015 में, महारानी एलिजाबेथ अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली ब्रिटिश सम्राट बनीं. इस साल, वह दुनिया की दूसरी सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट बनीं. वह 1926 से 2022 तक शासक रहीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वतः ब्रिटेन के राजा होंगे.

आज गुरुवार को उनकी तबीयत नाजुक होने की बात सामने आई थी. तब से वह डॉक्टर्स की देखरेख में थीं. महारानी की तबीयत बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचने लगे थे. यहां महारानी Balmoral Castle में थीं. यहां एलिजाबेथ समर ब्रेक में आई थीं.

शाही परिवार ने बताया था कि महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here