होम राज्य उत्तर प्रदेश सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत ने कुष्ठ आश्रम कछला में...

सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत ने कुष्ठ आश्रम कछला में मनाया रक्षाबन्धन पर्व,

बदायूँ/ बिल्सी।सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत श्री मटरू मल शर्मा (महाराज) ने आज रक्षा बंधन का पर्व कुष्ठ आश्रम कछला में रह रहे सभी दिव्यांगजनों के बीच मनाया।

महन्तजी अपने परिजनों व दरबार के कार्यकर्ताओं के साथ कुष्ठ आश्रम में पहुंचे ,इस दौरान दिव्यांगजनों को महन्त जी व उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा,पुत्र वधु मीनू शर्मा (मंजुला),नाती डॉ विभोर पाराशर,ओजित शर्मा,यश भारद्वाज ने सभी दिव्यांगजन भाईयों व बहिनों,बच्चों को राखी बांधी तथा रोली चावल से उनका टीका लगाया।
राखी बन्धन के बाद सभी उपस्थित दिव्यांगजनों को महंत जी की ओर से भोजन कराया गया।


आश्रम में रह रहे वृद्ध, बड़े व बच्चे सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रसन्न दिखाई दिए,सभी ने आभार जताते हुए कहाकि आज इस रक्षा बंधन पर्व पर उनके आने से सभी को अपार खुशी मिली है। इस दौरान महन्त जी ने महीने की प्रत्येक पूर्णिमा को उनकी ओर से सभी आश्रम बासियों के खाने की व्यवस्था किये जाने की घोषणा की।बाद में सभी को उपहार स्वरूप दक्षिणा भी दी गई, कुष्ट आश्रम के सभी निवासियों ने इसके लिये महंत जी का आभार व्यक्त किया,
इस दौरान मंहत मटरु मल शर्मा, ज्येष्ठ पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा, पुत्र वधु मीनू शर्मा,नाती ओजित, डॉ विभोर पाराशर, यश भारद्वाज, कवि नरेंद्र गरल, कवि सुवीन माहेश्वरी,कपिल माहेश्वरी, स्वतंत्र राठी,शिवकुमार,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here