किशनगंज : अब तक आपको 19 स्कूलों की संख्या बताई गई थी, जिन्हें शुक्रवार यानी जुमे को बंद किया जाता है। मगर मीडिया की खबर के अनुसार इन स्कूलों को जुमे के दिन बंद रखा जाता है। दरअसल, बिहार के किशनगंज जिले में आबादी नियमों पर भारी पड़ रही है। इन दिनों किशनगंज सुर्खियों में है। वो इसलिए क्योंकि यहां 80 फीसद मुस्लिम आबादी है और आबादी नियमों को प्रभावित कर रही है। इसका जीता जागता सबूत ये सरकारी दस्तावेज है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि 37 स्कूलों को रविवार की जगह शुक्रवार को बंद किया जाता है। ये अपने आप में चौंकाने वाला दस्तावेज है कि पूरे किशनगंज जिले में जुमे के दिन स्कूलों को बंद कर रविवार को खोला जाता है।