बदायूँ। महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों संग बैठक कर परिचय लिया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा शिक्षको की विभिन्न लंबित समस्याओं के संबंध में बीएसए को अवगत कराया, शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान ना लगाए जाने की बात पर बीएसए द्वारा 1 सप्ताह के भीतर चयन वेतनमान लगाने का आश्वासन दिया गयाl


संजीव शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं उनको स्वीकृत किया जाएl
यू डाइस फीडिंग में त्रुटि के कारण कुछ शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है जिसे वापस कराये जाने की मांग की,एमडीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को दोषी ना मानकर संबंधित प्रधान पर कार्यवाही हेतु डीपीआरओ से पत्राचार किया जाए।
कन्वर्जन कॉस्ट एवं दूध व फल हेतु धनराशि शीघ्रता शीघ्र प्रधानाध्यापकों के खाते में भेजने का अनुरोध के साथ-साथ शासन से यह धनराशि पुनरीक्षित करने की मांग की।
जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कम नामांकन पर संबंधित शिक्षक का वेतन अवरुद्ध ना किये जाने की मांग रखी। बीएसए ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए शीघ्रता शीघ्र सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला मंत्री उदय वीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज, सहसवान अध्यक्ष अशोक यादव, उझानी अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, इस्लाम नगर अध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह, बिसौली अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, मंत्री अनुज शर्मा, आसफपुर अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा, सौरभ शर्मा, वजीरगंज मंत्री सलमान खान सालारपुर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल, म्याऊं अध्यक्ष राजेश कुमार, कादरचौक अध्यक्ष बृजेश यादव उत्सव अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, दातागंज अध्यक्ष माधव सिंह, समरेर अध्यक्ष संजय यादव, जगत मंत्री आफाक अहमद, राधाबल्लभ उपाध्याय अर्चना शंकर धार राजेंद्र गुलाटी अजय पाल सिंह मुकेश कुमार रामकिशोर पाल राघवेंद्र शर्मा, कुंवर पाल सिंह जमाल अख्तर अनुराग यादव अराफात खान, तर्गिब् दानिश, कामिनी रानी, अरविंद यादव, योगेश पाल, विजय कौशिक, सुरेश पाल, अरुण सक्सेना समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।