होम राज्य उत्तर प्रदेश यूपी में 5 IAS व 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, सीतापुर में...

यूपी में 5 IAS व 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, सीतापुर में पीटीसी के SP शफीफ अहमद व कन्‍नौज के SP राजेश कुमार श्रीवास्‍तव को पद से हटाकर प्रतीक्षा श्रेणी में रखा ,

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कई आइएएस,आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.प्रदेश की योगी सरकार ने रव‍िवार सुबह भारतीय पुल‍िस सेवा (आईपीएस) के 10 अफसरों का तबादला कर द‍िया है। इनमें से एक को अभी प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं पांच आइएएस अधिकारियों के भी तबादले क‍िए हैं। चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला अब कन्नौज के डीएम होंगे। बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। यूपी में अब शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. वहीं इस दौरान कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी तबादला किया गया है.

सचिव आबकारी निधि गुप्ता वत्स को बरेली के नगर आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव रहे जगदीश को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन) सहकारिता खेमपाल सिंह को सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पद पर भेजा गया है।कन्‍नौज जिले में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की तीन बार कोशिश हुई, जिसमें अभी तक किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार ने इसे नाकामी मानते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटाया है।योगी सरकार ने आईपीएस राजेश कुमार श्रीवास्‍तव को कन्‍नौज पुल‍िस अधीक्षक के पद से हटाकर प्रतीक्षा श्रेणी में डाल द‍िया है। वहीं कुंवर अनुपम स‍िंह को कन्‍नौज का नया कप्‍तान बनाया गया है।

यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद आईपीएस बीके मौर्य को पुल‍िस महान‍िदेशक लाज‍िस्‍ट‍िक लखनऊ में नवीन तैनाती दी गई है। आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्‍ठ को लखनऊ अपर पुल‍िस महान‍िदेशक यातायात सुरक्षा बनाया गया है। आईपीएस मोह‍ित अग्रवाल को अपर पुल‍िस महान‍िदेशक तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनाती म‍िली है। आईपीएस भजनी राम मीना को लखनऊ में अपर पुल‍िस महान‍िदेशक रूल्‍स एवं मैनुअल बनाया गया है।आईपीएस राधेमोहन भारद्वाज को पुल‍िस अधीक्षक पीटीएस जालौन से सेनानायक 28वीं वाह‍िनी पीएसी इटावा बनाकर भेजा गया है। आईपीएस शफीक अहमद का पुल‍िस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर से तबादला कर प्रतीक्षारत की श्रेणी में भेजा गया है।आईपीएस ह‍िमांशु कुमार को सेनानायक 28 वीं वाह‍िनी पीएसी इटावा से हटाकर सेनानायक 23वीं वाह‍िनी पीएसी मुरादाबाद में नवीन तैनाती दी गई है। आईपीएस शाल‍िनी को सेनानायक 23वीं वाह‍िनी पीएसी मुरादाबाद से सेनानायक 41वीं वाह‍िनी पीएसी गाज‍ियाबाद भेजा गया है।इसके अलावा लखनऊ में डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी को अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here