बदायूँ।बिल्सी नगर के समाजसेवी भाजपा नेता आदित्य माहेश्वरी ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता के आवाह्न पर हरेला पर्व पर नगर के गांधी पार्क में वृक्षारोपण किया और साथ ही सभी नगर वासियों से वृक्षारोपण करने को अपील की

आज उत्तराखंड के हरेला पर्व पर बदायूँ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा शोशल मीडिया के माध्यम से “आओ मिलकर धरती को सजाएं,वृक्ष लगाएं- हरेला मनाएँ” अपने अग्रजों,मित्रों अनुजों एवं प्रियजनों से विनम्र आग्रह करते हुए उत्तराखंड के इस लोकपर्व हरेला पर अपने स्वयं के द्वारा ”एक पौधा” अवश्य लगाकर उसका संरक्षण का भी दायित्व निभाने की एक अपील जारी की गई,साथ ही वृक्ष के साथ अपना फोटो अपनी सोशल आईडी पर भी पोस्ट करने को कहा, राजीव गुप्ता की अपील पर सैकड़ों लोगों ने हरेला पर्व पर पौधे लगाकर अपनी फोटो शोशल मीडिया पर शेयर करते दिखे, पूरे जिले में श्री गुप्ता के इस आवाहन की लोग सराहना करते दिखे लोगो का कहना है कि इस प्रयास से पृथ्वी को हरा भरा बनाने, पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।