होम राज्य उत्तर प्रदेश भविष्यवाणी: एनडीए (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार “द्रौपदी मुर्मू” होंगी भारत...

भविष्यवाणी: एनडीए (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार “द्रौपदी मुर्मू” होंगी भारत की अगली राष्ट्रपति- पं. श्री मटरू मल शर्मा-महंत सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी

बदायूँ/बिल्सी भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसको लेकर सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत ने भविष्यवाणी की है, स्वदेश केसरी संवाददाता द्वारा जब सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरू मल शर्मा (महाराज) से भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा के सवाल के जबाब में की, उन्होंने ध्यान लगाकर बताया कि भारत का अगला राष्ट्रपति इस बार महिला होंगी,जब उस महिला उम्मीदवार का नाम बताने को कहा गया तब उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का नाम लिया।

चौंकाने वाली यह बात है कि महंत ने इससे पहले भी कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं जिसमे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरने की भविष्यवाणी भी प्रमुख रूप से चर्चा में रही थी, जिसमें वाजपेयी जी की सरकार विश्वासमत के दौरान 1 वोट के चलते गिर गई थी और यह चौंकाने वाली भविष्यवाणी उन्होंने अमेठी के राजा डॉ संजय सिंह, (पूर्व केंद्रीय मंत्री) से बिल्सी दरबार मे उनके हाजिरी के दौरान की गई थी जिसके 1 महीने के अंदर ही वाजपेयी जी की सरकार गिर गई थी,तब संजय सिंह ने वाजपेयी जी को इस भविष्यवाणी के बारे में बताया था,जिसके उपरांत वाजपेयी जी ने अपने निजी सहायक शिवकुमार को बिल्सी दरबार भेजकर महाराज जी से किसी ओर की सरकार न बनने देने और पुनः भाजपा सरकार बनने का आर्शीवाद मांगा, जो दरबार से उन्हें मिला भी और अगले चुनाव में पुनः वाजपेयी जी प्रधानमंत्री बने थे।
एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी इसी वर्ष 2022 के फरवरी माह में महंत द्वारा की गई थी जिसमें उन्होंने ,उत्तरप्रदेश,गोवा, उत्तराखंड , मणिपुर,पंजाब में किस पार्टी की सरकार बनेगी यह दो महीने पहले ही भविष्यवाणी कर बता दिया था जिसमें उन्होंने साफ साफ बता दिया था कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा,मणिपुर चार राज्यों में “भाजपा” सरकार बनाएगी, बहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनायेगी ओर यह भविष्यवाणी भी ” सच साबित हुई थी।पूर्व में की गई पांच राज्यों के बारे में भविष्यवाणी का लिंक https://youtu.be/D8JUuX9hi7U

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here