होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी के किराना व्यापारी तेज खासट की पत्नी नीलम खासट का आज...

बिल्सी के किराना व्यापारी तेज खासट की पत्नी नीलम खासट का आज रात दिल्ली आस्पताल मे निधन, विगत 5 महीने से चल रहा था इलाज़,पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा ने जताया शोक।

बिल्सी ।नगर के मोहल्ला संख्या पाँच देववाणी रोड निवासी किराना वयापारी तेज खासट की पत्नी नीलम खासट (४८) का लम्बी बीमारी के बाद आज रात दिल्ली के अस्पताल में देहांत हो गया।उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को कछला गंगा पर किया गया।स्वर्गीय नीलम खासट अपने पीछे दो लड़की व एक लड़का छोड़ गई हैं,वो अपने किसी भी बच्चे की शादी नहीं कर सकीं,बताया जाता है कि विगत कई माह से लीवर की बीमारी का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद तमाम लोगों में पूर्व सभासद प्रभात माहेश्वरी ,अशोक माहेश्वरी ,अनुज माहेश्वरी ,बोबी वाष्र्णेय ,विजय वाष्र्णेय ,निशकांत माहेश्वरी ,कुलदीप वाष्र्णेय ,आँवला से योगेश माहेश्वरी गोपाल माहेश्वरी , के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने उन्हें नम ऑखो से विदाई दी।

उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियो व सदस्यो ने शोक सभा का आयोजन कर नीलम खासट 48 के निधन पर गहरा दुख जताया है।सभी ने भगवान महेश से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतृप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभा के प्रदेश मंत्री सुभाष बाहेती दिनेश चंद्र आसावा राकेश माहेश्वरी सर्राफ मुकुल मालपानी दीपक बाबा चंद्रसेन माहेश्वरी उमेश तोषनीवाल सुबीन माहेश्वरी सतीश चंद माहेश्वरी जयप्रकाश लड्ढा सुधीर सोमानी,.आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here