होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ स्टेट बैंक मैन ब्रांच के अंदर से दिन दहाड़े 9 लाख...

बदायूँ स्टेट बैंक मैन ब्रांच के अंदर से दिन दहाड़े 9 लाख की लूट, बेखौफ बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर दिया दुस्साहसिक घटना को अंजाम,

  • नगर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, VHP जिलाध्यक्ष, व व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष ने SSP से मिलकर जताया रोष,
  • SSP ने 24 घण्टे में घटना का पर्दा फाश करने का दिया आश्वासन।
  • पीड़ित व्यापारी विश्वहिंदू परिषद का जिला स्तर का है पदाधिकारी,
  • बदायूँ पुलिस के लिये दी बदमाशों ने खुली चुनौती,
  • बदायूँ के व्यापरियों में भय का माहौल,

बदायूँ।शहर के अतिव्यस्त इलाके लोटनपुरा से लावेला चौक जाने वाले रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मैन ब्रांच के अंदर से दिन दहाड़े 12 बजे से पूर्व ही लगभग नौ लाख लूट की घटना सामने आई है बेखौफ बदमाश स्टेटबैंक की “बड़ी रकम जमा वाली विंडो” पर लाइन में लगे व्यापारी का पलक झपकते ही 9 लाख रुपए से भरा हुआ बैग उठाकर फरार हो गए।

आपको बताते चलें बदायूँ शहर में विनय कुमार अग्रवाल घी तेल चीनी के थोक के व्यापारी है उनकी ‘प्रेम शंकर कृष्ण मुरारी’ नाम से फर्म है जोकि गोपी चौक नेहरू चौक के मध्य स्थित है आज व्यापरी का बेटा किसी आवश्यक कार्य से बहार गया हुआ था जिसके कारण व्यापारी ने अपने दुकान के कर्मचारी को बैंक में रकम जमा करने को भेजा था। कर्मचारी रकम से भरा हुआ बैग लेकर सही सलामत बैंक के अंदर पहुंच कर जमा करने वाली लाइन में लगा हुआ था, पर बेखौफ बदमाशों ने बैंक के अंदर ही गेटपर मौजूद पुलिस कर्मियों के होते हुए भी रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।पूरी घटना सी सी टीवी में रिकॉर्ड हो गई है,लूट की घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी नगर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंच कर कैमरे की रिकॉर्डिंग से कुछ क्लू हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।बही नगर के मध्य दिन दहाड़े बैंक के अंदर हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है। प्रथम दृष्टया बैंक के गेट पर मौजूद गार्ड की लापरवाही साफ नजर आ रही है बैंक के सभी गेट पर लोहे का चैनल लगा होता है जिसे केवल उतना ही खुला रखा जाता है जिसमे केवल एक बार मे एक ही व्यक्ति निकल सकता है साथ ही चैनल में गले की लंबाई पर लोहे की चैन पड़ी होती है जिसके चलते कोई भी अपराधी एक दम आसानी से किसी घटना को अंजाम देकर बैंक से भाग न सके लेकिन इतना होने के बाबजूद भी पुलिस कर्मियों के होते इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर बदमाशों का फरार हो जाना गार्ड की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

घटना की सूचना पर नगर विधायक महेश चंद गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विश्वहिंदू परिषद जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, जिला सचिव उज्जवल गुप्ता,डी एन शर्मा ,अपनी टीम के साथ बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर तत्काल इस दुस्साहसिक घटना के पर्दाफाश करने की मांग की है।बहीं व्यापार मंडल की ओर से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ढींगड़ा, जवाहर रस्तोगी ने भी SSP से मिलकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है उन्होंने इसमें लापरवाह बैंक गार्ड के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पीड़ित व्यापारी बिनय कुमार अग्रवाल ने बैंक मैनेजर गुरदीप सिंह रवैये पर गहरा रोष जताया है, उन्होंने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना के बाद बैंक मैनेजर का व्यापरी के प्रति वर्ताव निंदनीय था जिसकी शिकायत शीघ्र ही बैंक के बरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर की जाएगी।

इस घटना ने योगी की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मानी जाने वाली पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दी है। अब देखना होगा कि बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी ब नगर विधायक को दिया गया 24 घण्टे में घटना का पर्दाफाश का आश्वासन क्या सही साबित होगा या केवल व्यापरियों के वर्तमान रोष को दबाने की घुट्टी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here