बदायूँ।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा गया है ज्ञापन में कहा गया है कि यह बहुत चिंता का विषय है कि जिहादी तत्वों द्वारा हिंदू धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले कई महीनों से अधिक स्थानों पर हिंदू धार्मिक जुलूसों और कार्यक्रमों पर एक वर्ग बिशेष द्वारा हमले किये जा रहे है. उन्होंने कुछ घटनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया है कि श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किए गए |जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देशभर में तनाव की स्थिति बनी | हिंदू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई बाद में कुछ स्थानों पर श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ|




विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने कहा कि उन सभी मस्जिदों पर कड़ी निगरानी रखे जाने की , जहां से भीड़ कथित तौर पर जुमे की नमाज के बाद निकली थी और गत 10 जून को देश के कुछ हिस्सों में फिर हिंसा की थी।
भीड़ को भड़काने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
ज्ञापन देने के मौके पर सुमित सिंह (सह जिला संयोजक -बजरंग दल),(कुणाल राठौड़ शहर जिला संयोजक बजरंग-दल), महेंद्र पाल सिंह (जिला उपाध्यक्ष ),राजीव जौहरी (जिला मठ मंदिर प्रमुख),अनिल कुमार साहू (नगर अध्यक्ष),अरविंद गुप्ता (विशेष संपर्क प्रमुख), डीएन शर्मा (जिला सत्संग प्रमुख), डॉ सुशील गुप्ता (जिला धर्म प्रसार प्रमुख), नीरज कोचर (जिला सेवा प्रमुख), आशीष शर्मा (प्रखंड प्रमुख जगत) ,हरिओम पाठक (जिला समरसता प्रमुख)आदि लोग मौजूद रहे |