होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, छात्रों को पढ़ने...

बदायूँ में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, छात्रों को पढ़ने के लिए दें बेहतर माहौल तभी छात्रो के सपने होंगे साकार- दीपा रंजन जिलाधिकारी

आज प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र 2022-23 के क्रम में आयोजित स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जनपद के संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा में जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान सभी अतिथिगणों, शिक्षकों एस0एम0सी0 सदस्यों, अभिभावकों एवं छात्रों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद श्रावस्ती में चल रहे स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत दिए जा रहे संबोधन को लाइव सुनाlजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ संजीव शर्मा के द्वारा सभी अतिथियों को बुके एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया।विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाये।

कार्यक्रम के दौरान 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए 6 शिक्षकों का समानित भी किया गया , संविलियन विद्यालय उतरना के शिक्षक मानवेंद्र सिंह, उ0 प्रा0 विद्यालय हसनपुर के प्रधानाध्यापक गुलाम रब्बानी, उ0 प्रा0 वि0 के अब्दुल रहमान, कन्या उ0 प्रा0 वि0 जगत की उषा वर्मा, संविलियन विद्यालय अलीपुर की प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी एवं प्रा0 वि0 इशापुर की प्र0 अ0 मनोज बाला शर्मा का शहर विधायक महेश चंद गुप्ता एवं बी0 एस0 ए0 डॉ0 महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वरन उसके समक्ष उसके परिवार के कुछ नए दायित्व के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा दिखाने का दायरा बढ़ जाता है।उन्होंने सभी शिक्षक, समिति सदस्य एवं अभिभावक एकजुट होकर आदर्श विद्यालय में छात्रों की शत-प्रतिशत नामांकन एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति में अपना हर संभव योगदान दें।

ऑपरेशन कायाकल्प में विशेष सहयोग के लिए ग्राम प्रधान और एस0एम0सी0 सदस्यों को सम्मानित किया गया,आरिफपुर नवादा के ग्राम प्रधान श्री महमूद आलम उर्फ बाबर, एस0एम0सी0 अध्यक्ष नसरीन,सदस्य सुहैल, रामसिंह, कविता एवं शवाब शाह को शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस दौरान संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा के शत-प्रतिशत उपस्थिति देने वाले छात्रों के साथ-साथ कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा एक से कक्षा 8 तक क्रमश: प्रथम स्थान पर रहे मीनाक्षी, साहिल, अर्जुन, मुस्कान, अमित, अमरीन, आजम, रौनक वही द्वितीय स्थान पर रहे आयुष,अमन,हुमेर, बेनजीर,नीतू, खुशनुमा, मुस्कान हीरा,साथ ही शत-प्रतिशत उपस्थिति देने वाले छात्रों में साहिल, इमरान, आजम और कीर्ति आदि सभी का मुख्य अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान विकास क्षेत्र जगत में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय के सभी पैरामीटर को पूर्ण करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों कंवलजीत कौर, कामिनी राठौर, महजबी, मीना कुमारी, सोनम दुबे प्रीति राठोर, कुसुमलता, भावना सिंह, प्रतिभा यादव, वेद प्रकाश सिंह, युधिष्ठिर सुमन, ऋषभ कुमार एवं सुभाष चंद्र विद्यालय के भौतिक परिवेश एवं शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर बनाए रखने के लिये सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जिलाधिकारी दीपक रंजन मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा जिज्ञासा ज्ञान की जननी है और हम सभी को सदैव जिज्ञासु रहना चाहिए और आवश्यक है कि प्रत्येक छात्र विद्यार्थी के पांच लक्षण-काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च। अल्पहारी गृह त्यागी, इन पंच लक्षणम् को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए।शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के हित में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार अपने नौनिहालों की बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने छात्रों से बातचीत की एवं छात्रों को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के भी कुछ संस्मरण लोगों को कार्यक्रम के दौरान साझा किया! मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति पर बल देते हुए समस्त अध्यापकों एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों को छात्रों को विद्यालय तक लाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कामेंद्र शर्मा ने किया ।इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण पी0सी0 श्रीवास्तव, जिला पीटीआई रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, जिला स्काउट मास्टर सुदेश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी जगत लक्ष्मी नारायण, डॉ0 पंकज पाठक, सुभाष चंद्र, आयुष भारद्वाज , अनुराग यादव, हरीश यादव, मुकेश कुमार बृजेश यादव, सोनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here