आज सैमसंग ग्लैक्सी S- 22 की लखनऊ में लांचिंग के अवसर पर नारंग मोबाईल स्टोर के ऑनर रिसव नारंग को किया गया है आमंत्रित,आज शाम 05:30 बजे लखनऊ के होटल रमाडा में सैमसंग अपने मोबाइल S – 22 की शानदार लॉन्चिंग पार्टी आयोजित कर रहा है,खबर है कि इस पार्टी को होस्ट करने के लिये भारत के मशहूर कॉमेडी नाइट के कपिल शर्मा आ रहे हैं।सैमसंग ने हाल ही में अपनी गैलेक्सी एस-22 सीरीज लॉन्च की है. जिसमें Galaxy S22 और S22 Plus के साथ Galaxy S22 Ultra शामिल है. हालांकि ये अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन आगामी 11 मार्च से इसे खरीदा जा सकेगा. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मॉडल पहले से सिलेक्ट कर सकते हैं.
इस शानदार पार्टी में शामिल होने के लिये यूपी उत्तराखंड के सैमसंग 100 क्लब में शामिल डीलरों को ही आमंत्रित किया गया है जिसमें बदायूँ के नारंग मोबाइल स्टोर का नाम भी शामिल होने से नारंग स्टोर के कस्टमरों सहित शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है।