होम राज्य उत्तर प्रदेश टिकटगंज वासियों की आवाज बना स्वदेश केसरी, खबर का असर,टिकटगंज में नालियों...

टिकटगंज वासियों की आवाज बना स्वदेश केसरी, खबर का असर,टिकटगंज में नालियों की हुई सफाई, पुलिया का भी आनन फ़ानन में हुआ निर्माण।

बदायूँ का सबसे व्यस्त मार्केट टिकटगंज के सभी व्यापारी पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई न होने व पुलिया टूटने के चलते सड़कों पर बह रहे गन्दी नालियों के पानी मे चलने को मजबूर थे,कई बार व्यापारियों / मोहल्ले वासियों ने नगर विधायक/नगर विकास मंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष तक शिकायत की गई लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नही रेंगी,

आखिर वो दिन आ ही गया जिस दिन का जनता को इंतज़ार रहता है, विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही टिकटगंज का एक युवा अभिषेक सक्सेना ने आगे बढ़कर सभी व्यापारियों/ मोहल्ले वासियों को एक करते हुए तय किया काम नही तो वोट नहीं, चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।

इस जनहित की मांग को स्वदेश केसरी ने अपनी खबर के माध्यम से प्रमुखता से उठाया, खबर देखते ही देखते वायरल हो गई,जिसको देख जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट गए, खबर का असर यह हुआ महीनों से लंबित समस्या का आनन फानन में समाधान हो गया,जहां गन्दगी से पटी पड़ी नालियों की दिन रात लगकर सफाई होने लगी,बहीं टूटी पड़ी पुलिया के दिन भी बहुर गए,अब नई पुलिया का भी निर्माण हो गया है,समस्या का समाधान होने से टिकटगंजवासी काफी खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here