होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं में आक्रोश:कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता...

बदायूँ में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं में आक्रोश:कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारोपी को फांसी देने की मांग की, प्रधानमंत्री के नाम जिला राजस्व अधिकारी प्रभु दयाल शर्मा को दिया ज्ञापन,कहा- कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन- नीरज रस्तोगी

बदायूँ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हर्षा के हत्या आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री/गृह मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय में जिला राजस्व अधिकारी प्रभु दयाल शर्मा को सौंपा है। दरअसल, रविवार को कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर जिले के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

विहिप- के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने बताया कि कर्नाटक शिवमोगा में हिजाब भगवा गमछा के विवाद में हर्षा हिन्दू जोकि बजरंग दल का कार्यकर्ता था उसकी नृसंश हत्त्या कर दी गई है। बल्कि उसकी मोब लिंचिंग की गई हैं। जिससे विश्व हिंदू परिषद में काफी रोष है।

प्रधानमंत्री/गृहमंत्री भारत सरकार को भेजा ज्ञापन उज्जव गुप्ता जिलामंत्री विहिप ने बताया आज हमने जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री/गृहमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजा हैं। जिसमें हर्षा हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराए जाने की मांग की है साथ ही हर्षा के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी सज़ा की मांग की गई है। इसके अलावा हर्षा के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है।इसके साथ विहिप/ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग के साथ जिहादियों को आर्थिक मदद करने वाले राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है,उन्होंने बताया कि विहिप कार्यकर्ता तहसील स्तर पर भी ज्ञापन देंगे। उन्होंने बताया कि अगर मांग पूरी नही की गई तो हम आगे आंदोलन भी करेंगे जिससे कि हर्षा को न्याय मिल सके।

इस मौके पर) नीरज रस्तोगी ( जिलाध्यक्ष) , उज्जवल गुप्ता (जिला मंत्री), आयुष अग्रवाल (जिला कोषाध्यक्ष) ,अरविंद गुप्ता (विशेष संपर्क प्रमुख) ,डीएन शर्मा (जिला सत्संग प्रमुख), नीरज कोचर (जिला सेवा प्रमुख) ,अमित सक्सेना (सह जिला मंत्री ) , मयूर गुप्ता (जिला प्रचार प्रसार प्रमुख), नरेंद्र साहू (सह जिला मंत्री), डॉ आशीष गुप्ता (धर्म प्रसार प्रमुख) आदि लोग मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here