होम राज्य उत्तर प्रदेश महोली: शॉर्ट सर्किट से डॉक्टर के आवास में लगी आग, हजारों का...

महोली: शॉर्ट सर्किट से डॉक्टर के आवास में लगी आग, हजारों का नुकसान

  • निजी डॉक्टर के मकान में ही भूतल में है अस्पताल, बड़ा हादसा टला


सीतापुर। महोली के निजी डॉक्टर के आवास में अचानक लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया। आवास के भूतल में अस्पताल है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

महोली कस्बे के मोहल्ला भट्ठा में डॉ. सदानंद आर्य का आवास है। आवास के भूतल में उनका क्लीनिक है। सोमवार रात अचानक शार्ट सर्किट से उनके आवास में आग लग गई। जब तक आवास में लगे अग्निशमन यंत्रों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता, तब तक इनवर्टर, इनवर्टर की बैटरी, बेड व अन्य सामान जल गया।अग्निकांड की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल के कर्मियों व डॉक्टर के परिवारी जनों ने अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से आग पर काबू पाया। डॉ. सदानंद आर्य के पौत्र डॉ. अंकित आर्य ने बताया कि आग से करीब 50,000 का नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लग गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here