- महोली इलाके के चड़रा गांव में कठिना नदी के किनारे दिखे पगचिन्ह
सीतापुर। नदी की तलहटी में तेंदुआ के पगचिन्ह दिखने से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों द्वारा लिए गए पदचिन्हों के फोटो के आधार पर अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया तेंदुआ, गुलदार होने की पुष्टि की है।
मामला महोली वन क्षेत्र का है। महोली क्षेत्र के गांव चड़रा निवासी सरदार कुलदीप सिंह कुछ साथियों के साथ सोमवार देर शाम कठिना नदी के किनारे अपने खाली पड़े खेत की ओर गए थे। इसी दौरान जंगली जानवर के पगचिन्ह दिखने पर सभी डर गए। कुलदीप के मुताबिक वह और उसके साथियों को खेत से लेकर काफी दूर नदी की तलहटी तक पगचिन्ह दिखे। मोबाइल से पगचिन्हों की फोटो ले ली। उनके द्वारा फोटो स्वदेश केसरी न्यूज़ को उपलब्ध कराए जाने पर स्वदेश केसरी ने वन क्षेत्राधिकारी को वह फोटो भेजे। फोटो देखकर अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया तेंदुआ होने की बात कही है।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी केसी पांडेय ने बताया कि फोटो से प्रथम दृष्टया तेंदुआ, गुलदार के पगचिन्ह जान पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों को भेजकर पगचिन्हों की जांच कराई जाएगी।