होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ से सपा प्रत्याशी बिना चुनाव लड़े ही बन गए “विधानसभा सदस्य”...

बदायूँ से सपा प्रत्याशी बिना चुनाव लड़े ही बन गए “विधानसभा सदस्य” इसको उतावलापन कहें या नासमझी, लोग उड़ा रहे हंसी,

बदायूँ सदर विधानसभा सदस्य पद के लिये समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार हाजी रईस अहमद को बनाया है। सपा प्रत्याशी रईस अहमद ने कल नामंकन के अंतिम दिन बदायूँ सदर से अपना नामांकन दाखिल किया है,जिसकी वोटिंग 14 फरवरी को होनी है और मतगणना 10 मार्च को होनी है, 10 मार्च को ही पता चलेगा कि बदायूँ 115 विधानसभा का कौन सदस्य निर्वाचित हुआ,

लेकिन सपा के उम्मीदवार को 14 फ़रवरी की वोटिंग, और 10 मार्च को मतगणना होने का इंतजार करना गबारा नहीं है, उन्होंने सपा से टिकट मिलना ही अपने आप को विधानसभा सदस्य समझते हुए अपनी फेशबुक आईडी की प्रोफ़ाइल पर अपना फोटो लोड़ किया है जिसमें उन्होंने अपने आपको “विधानसभा सदस्य -115, बदायूँ ” लिखा है, अब नेताजी को कौन समझाये की सपा ने उन्हें विधानसभा सदस्य बनाये जाने का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है बल्कि सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ने के लिये टिकट दिया है।अब इसको जनता किस नजर से देखती है अति उतावला पन या राजनीति करने की समझ कहें,यह खुद प्रत्याशी ने की है या उसकी आईटी टीम ने लेकिन जिसने भी की है उसकी समझ पर 115 विधानसभा की जनता जरूर चटकारे लेकर इस न्यूज को वायरल करती नज़र आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here