बिल्सी ।जय श्रीराधे, राधे-राधे की गूंज के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की शुरूआत हो गई।श्री बालाजी धाम बिल्सी की ओर से 9 दिवसीय अष्ट्म श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ आज से ज्वाला प्रसाद जैन स्कूल प्रांगण में शुरू हो गया। इसमें महिलाएं जब सिर पर कलश धारण कर जब सड़कों से होकर गुजरी तो वातावरण भक्तिमय हो गया।
















कलश यात्रा में सबसे आगे सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरू मल शर्मा (महाराज) गुरु माता श्रीमती शांति देवी संग पूरे परिवार के साथ चल रहे थे,उनके साथ ही भगवान श्री बालाजी का डोला लेकर यश भारद्वाज लेकर कथा स्थल की ओर गए, कलश यात्रा में 108 महिलाएं जब सिर पर कलश धारण कर जब सड़कों से होकर गुजरी तो वातावरण भक्तिमय हो गया।कलश यात्रा के रास्ते मे नगर वासियों ने श्रीमद्भागवत पोथी व भगवान श्री बालाजी व महन्त जी का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,साथ ही जगह जगह लस्सी, छाछ,पानी का वितरण भी किया गया ।कलश यात्रा के समापन पर श्री तिरदण्डिदेव सेवा आश्रम- राधाकृष्ण मंदिर वेंहटा जंगल शाहजहांपुर से पधारे कथा व्यास जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रामचन्द्राचार्य जी महाराज पुष्कर पीठाधीश्वर ने श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया।कथा व्यास ने कहा कि भगवत कथा परमात्मा का स्वरूप है। इसके श्रवण से मन पवित्र होता है और पवित्र मन में ईश्वर वास करते हैं। समाज में भाईचारे की स्थापना के लिए घरों में श्रीमद् भागवत को सुनना चाहिए। रामायण का पाठ करना चाहिए।
सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में ध्रुव शास्त्री, कृष्णकान्त, सोमेश ने गणेश पूजन, पोथी पूजन कलश पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ कराया। इस मौके पर नगर बिल्सी के आसपास के नगरों ,बिसौली,बजीरगंज, बदायूँ,सहसवान, उझानी,खितौरे, आदि नगरों से भी भक्तगण कथा श्रवण के लिये पहुंचे,कलश यात्रा को शकुशल संपन्न कराने के लिये भारी संख्या में बिल्सी पुलिस ,महिला पुलिस बल के साथ कलश यात्रा के साथ मुस्तैद दिखी,कलश यात्रा को सफल बनने में प्रदीप शर्मा, ओजित शर्मा, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, यश ,राजीव शर्मा ,शांति देवी,मंजुला शर्मा,रीनू ,रेखा,मनीषा,सिमरन,राधिका,यशी,यती, सारिका राठी,दीपक बाबा, रंजन, जितेंद्र, राजेश, स्वतंत्र राठी,संदीप मिश्रा, श्री कांत मिश्रा,मोहित देवल,देव वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता,प्रवीण वार्ष्णेय, विशाल खाशट, राजा बाबू वार्ष्णेय,अनूप माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, लालू,टिंकू,आकाश,चारू सोमानी,नरेंद्र गरल,आशीष बशिष्ठ,गिरीश,मुनीश,कथा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।