होम राज्य उत्तर प्रदेश आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बदायूं क्लब में सात दिवसीय जश्न-ए-आज़ादी...

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बदायूं क्लब में सात दिवसीय जश्न-ए-आज़ादी के द्वितीय दिवस हुई रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता

बदायूं क्लब, बदायूं में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक मनाया जाने वाला जश्न ए आज़ादी का भव्य आयोजन के द्वितीय दिवस
रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शहर के 9 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।


मेहंदी प्रतियोगिता में राजाराम इंटर कालेज की निहारिका साहू प्रथम, अहिल्याबाई इंटर कालेज की नेहा द्वितीय, केदारनाथ महिला इन्टर कालेज की आंशिक मौर्य तृतीय स्थान पर रही। दूसरी और रंगोली प्रतियोगिता में ब्लूमिंग डेल स्कूल की रिद्धिमा कश्यप प्रथम, राजाराम इंटर कॉलेज की अंशिका, यशी तान्या द्वितीय एवं केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की प्राची मौर्य एवं निर्जला तृतीय स्थान पर रही। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा ब्रज क्षेत्र मंत्री रजनी मिश्रा द्वारा प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रवीन्द्र मोहन सक्सैना ने किया।
मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई नई प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है , क्लब इस दिशा में सदैव सक्रिय रहता है। सचिव अक्षत अशेष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव उल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है । उन्होने बताया कि बुधवार को बदायूँ क्लब में पोस्टर एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भारत का स्वतंत्रता संग्राम थीम पर आयोजित की जाएगी। रविवार, 15 अगस्त 2021 पूर्वान्ह 11 बजे विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया जायेगा। बदायूं क्लब, बदायूं के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम तीन-तीन छात्र/छात्रायें सहभागिता कर सकेंगे। सभी को मास्क पहनकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सभी प्रतियोगितायें कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए समस्त व्यवस्थाओं के साथ की जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनी मिश्रा, सतीश चंद्र मिश्र, नरेश चंद्र शंखधार, रविन्द्र मोहन सक्सेना, सुमित मिश्रा, इकबाल असलम, इजहार अहमद, आयुष भारद्वाज, राजेश मौर्य, अनुभूति पाठक, अमिता शर्मा, फिरदौस, मीनाक्षी आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here