होम राज्य उत्तर प्रदेश अभी अभीः तीसरी लहर पर बेहद बुरी खबर,हिमाचल में कोरोना ने इन...

अभी अभीः तीसरी लहर पर बेहद बुरी खबर,हिमाचल में कोरोना ने इन जिलों में मचाया आतंक देश के इन राज्यों को बडा अलर्ट, फिर से…

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। केरल में इस वैरिएंट की वजह से महामारी ने आक्रामक रूप ले लिया है, जिसके चलते कुछ जिलों में संक्रमण दर 20 फीसदी से भी अधिक हो चुका है। देश के ज्यादातर राज्यों में डेल्टा वैरिएंट ही सामने आ रहा है। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट के चलते सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है।उन्होंने बताया कि अभी तक जहां ज्यादातर सैंपल में डेल्टा वैरिएंट मिल रहा है। वहीं इससे जुड़े डेल्टा प्लस, एवाई2, एवाई3 वेरिएंट भी भारत में मिले हैं। अब तक डेल्टा और इससे जुड़े चार वैरिएंट मिल चुके हैं। लगभग हर राज्य में मामले सामने आए हैं। डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि डेल्टा को छोड़ दें तो डेल्टा प्लस के चार वेरिएंट के आक्रामक होने के सुबूत नहीं मिले हैं, लेकिन डेल्टा वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक्टिव केस बढ़कर 23 सौ के पार हो गए हैं। मंगलवार को प्रदेश में419 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। संक्रमितों की कुल संख्‍या दो लाख आठ हजार 616 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 2318 हैं। जिला चंबा में हालात खराब हो रहे हैं। यहां मंगलवार को 109 लोग संक्रमित हुए हैैं। जिला में सक्रिय मामले 582 हो गए हैैं। जिला मंडी में 424, कांगड़ा में 328 व शिमला में 306 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कोरोना की आर वैल्यू (रिप्रोडक्शन वैल्यू) सबसे ज्यादा बढ़ रही है। इस वैल्यू का मतलब एक संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों के संक्रमित होने से है। इन दोनों ही राज्यों में आर वैल्यू 1.3-1.3 है। यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज से 1.3 लोगों में संक्रमण फैल रहा है। इनके अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश में यह आर वैल्यू 1.1 पर स्थिर है। जबकि उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी यह बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति से 1.1 और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here