होम राज्य उत्तर प्रदेश वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा के निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर,अधिवक्ताओं...

वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा के निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर,अधिवक्ताओं की अलग अलग संस्थाओं ने जताया शोक।

  • शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील
  • अधिवक्ताओं के अलग-अलग संस्थाओं ने जताया शोक

बदायूं जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा का मंगलवार सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई ।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना व महासचिव विवेक शर्मा की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शोक में न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव पारित कर मंगलवार को संपूर्ण प्रकार के न्यायिक कार्यो से विरत रहे । दोपहर बाद वरिष्ठ अधिवक्ता का पार्थिव शरीर जिला बार एसोसिएशन भवन में लाया गया वहां मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
शोक संबेदना व्यक्त करने में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महिपाल सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र गुप्ता, पूर्व महासचिव अरबिन्द शर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन उपदेश गुर्जर, पूर्व संयुक्त सचिव अतुल कुमार शर्मा, प्रणव मिश्रा , सुधीर कुमार कश्यप ,धर्मेंद्र भदोरिया ,अजय सिसोदिया ,अंकित सक्सेना ,पंकज कुमार सिंह, ए डी जी सी दिलीप गुप्ता, खुशीराम शाक्य समेत काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शोक संवेदना व्यक्त की।

अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी शोक सभा आयोजित कर बरिष्ठ अधिबक्ता उमाशंकर शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनके परिवार को इस असीम दुख सहने की प्रार्थना की शोक संबेदना ब्यक्त करने मे संस्था के जिला महासचिव महताब हुसैन ,इकराम उन नबी खा ,अब्दुल रहीस लाडले , जमील अहमद ,आसिफ हुसैन, तस्लीम एडवोकेट आदि ने शोक व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here