होम राज्य उत्तर प्रदेश सावन में शिव प्रिय 4 नागों को सपेरों के चुंगल से छुड़ा...

सावन में शिव प्रिय 4 नागों को सपेरों के चुंगल से छुड़ा जंगल मे छुड़वाया,5 सपेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,आस्था के नाम पर नाग दर्शन कर सपेरों को पैसे देने से पुण्य नहीं पाप मिलता है-विकेंद्र शर्मा

बदायूँ। बिनावर गांव में नागों का तमाशा दिखाने पहुंचे पांच सपेरों को गांव के एक जागरूक भक्त के चलते जनता ने नागों की जगह सपेरों को तमाशा बना दिया, ग्राम विनावर में आज सुबह कुछ सपेरे कार से सांपो लेकर आए और गांव में घूम घूम कर माइक से नाग दर्शन करने व नाग तमाशा देखने का अनाउंसमेंट करने लगे। तभी गांव के किसी शिव भक्त नाग प्रेमी ने इसकी सूचना मय वीडियो के पीपल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को दी। विकेंद्र शर्मा ने वीडियो पर देखा की उनके पास 4 नाग थे। जिस पर उन्होंने वन विभाग और बिनावर थाना में सूचना देकर तुरंत उन्हें पकड़ने को कहा।साथ विकेंद्र शर्मा ने इसकी सूचना पीपल फॉर एनिमल्स की चेयरपर्सन मेनका गांधी को दी। सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम और पुलिस वालो ने कार्यवाही करते हुए पांच सपेरों को पकड़ लिया। सभी सपेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सांपो को वन विभाग की टीम ने नागों को जंगल में छोड़ने के लिए अपने हवाले कर लिया है।

बहीं पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सभी शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि नाग दर्शन के नाम सपेरों को पैसे देना बन्द करें,कियूं कि सपेरे इन्हीं पैसों की लालच के चलते सांपों को पकड़कर उनको एक पोटली में बंद कर उन पर अत्याचार करते हैं,और इसके लिये कहीं न कहीं हम सबकी अंधी आस्था जिम्मेदार है।सभी शिव भक्तों को समझना चाहिये कि नाग को अगर देवता मानते हो जो शिव के गले का हार के रूप में जाने जाते हैं।लेकिन हमारी आस्था के कारण सपेरे उनको जंगल से पकड़कर उन्हें पैसे कमाने का जरिया समझकर उनको एक तंग पोटली में दिनरात कैद रखते हैं,इसी कारण सपेरों को पैसे देने हमे पुण्य नहीं पाप लगता है।उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि काल सर्प दोष से मुक्ति के लिये पूजा पाठ में नागों को सपेरों से मुक्ति दिलाकर जंगल मे छोड़ने पर पुण्य कार्य व तमाम कष्टों से मुक्ति बताया जाता है।लेकिन एक ओर हम इन सपेरों की कैद में सांपों को देखकर उन्हें मुक्त कराने के बजाय उनको कैद में रखने के लिये उन पर पैसे चढ़ा कर पुण्य नहीं पाप के भागीदार बन रहे हैं।
इधर मेनका गांधी ने विकेंद्र शर्मा,व वन विभाग टीम और पुलिस के इस काम की सराहना की है। उनका कहना है की जीवों को उनके प्राकृतिक परिवेश में ही रहना चाहिए और सांपो को सपेरों के चुंगल से बचाकर उनके प्राकृतिक परिवेश में पहुँचाने का एक नेक काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here