एनाटॉमी विभाग की ओर से आयोजित एवीईओकॉन- 21 में जुटेंगे 700 प्रतिनिधि, कांफ्रेंस में एम्स, जिपमर, लेडी हार्डिंग, ग्रांट्स मेडिकल कॉलेज समेत देश के प्रमुख संस्थान भाग लेंगे
दो दिनी ई-कॉन का 09 जुलाई से होगा आगाज
आभासी बनाम यथार्थ अवसर एवं चुनौतियाँ पर होगा मंथन
अमेरिका, नेपाल के एक्सपर्ट्स भी करेंगे वर्चुअली शिरकत
200+ रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किए जाएंगे ई-कांफ्रेंस में
मील का पत्थर साबित होगी ई-कॉन : कुलाधिपति
यूपीएमसी की ओर से टीएमयू को मिलेंगे छह क्रेडिट ऑवर्स
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ़ एनाटॉमी की ओर से दो दिनी नेशनल एवीईओकॉन- 21 होगी। कांफ्रेंस में वर्चुअल वर्सिस एक्सप्लेसिट ओप्पोरचुनिटीज़ एंड चैलेंजेज यानी आभासी बनाम यथार्थ अवसर एवं चुनौतियाँ पर मंथन होगा। कांफ्रेंस में देश-विदेश के जाने-माने 700 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। एवीईओकॉन- 21 में अमेरिका, नेपाल समेत आधा दर्जन विदेशी एक्सपर्ट्स भी वर्चुअली शिरकत करेंगे। एम्स, जिपमर, लेडी हार्डिंग, ग्रांट्स मेडिकल कॉलेज समेत 200 प्रमुख संस्थान भाग लेंगे। 09 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली दो दिनी इस कांफ्रेंस में देश और विदेश के जाने-माने प्रतिनिधि 200+ रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत करेंगे। इस कांफ्रेंस से यूपी मेडिकल काउंसिल की ओर से छह क्रेडिट ऑवर्स मिलेंगे। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने उम्मीद जताई, यह कांफ्रेंस मेडिकल स्टुडेंट्स के लिए मील का पत्थर साबित होगी। टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह और निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर ने ई-कांफ्रेंस को मेडिकल कॉलेजों के लिए वक्त की जरुरत बताया। कांफ्रेंस में टीएमएमसी एंड आरसी की प्राचार्या डॉ. श्यामोली दत्ता, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. हिना नफीस, डॉ. सुप्रीति भटनागर आदि की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।
यह जानकारी देते हुए तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर-टीएमएमसी एंड आरसी के वाइस प्रिंसिपल एवं एवीईओकॉन के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एसके जैन ने बताया, कांफ्रेंस में एम्स-दिल्ली, एम्स-ऋषिकेश, केईएम-मुंबई, यूसीएमएस-दिल्ली, जीटीबी-दिल्ली, जेएसएस-मैसूर, सेंट जोन्स मेडिकल कॉलेज-बेंगलुरु, श्रीराम चंद्र मेडिकल कॉलेज- चेन्नई, जिपमर- पुडुचेरी, लेडी हार्डिंग- दिल्ली, ग्रांट्स मेडिकल कॉलेज- मुंबई समेत देश के जाने-माने मेडिकल संस्थान के दर्जनों विशेषज्ञ, शोधार्थी आदि भाग लेंगे। कांफ्रेंस में अमेरिका के एंटीगुआ कॉलेज ऑफ़ मेडिसिन की डॉ. अमृता राजपूत आदि भी शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है, टीएमएमसी एंड आरसी को इस कांफ्रेंस की मेजबानी के नाते यूपी मेडिकल काउंसिल की ओर से छह क्रेडिट ऑवर्स मिलेंगे। उल्लेखनीय है, कोविड-19 के मद्देनजर उच्च शिक्षा विशेषकर मेडिकल स्टुडेंट्स के सामने स्टडी के मोड को लेकर कठिन चुनौतियाँ हैं। मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज कराई जाए या ऑफलाइन? मेडिकल छात्रों के हित में क्या है? सच्चाई यह है, मेडिकल कॉलेज के छात्रों के पाठ्यक्रम में सर्वाधिक हिस्सा प्रैक्टिकली है, जिसे आभासी या वर्चुअल शिक्षा के जरिए पूरा किया जाना कठिन है। इन्हीं बिंदुओं पर देशभर के मेडिकल संस्थानों के विशेषज्ञ मंथन करेंगे।