बदायूं नेहरू मेमोरियल शिवनारायण शिव नारायण दास डिग्री कॉलेज, बदायूं, के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस की छात्रा इकाई ने शिक्षकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण मिशन 2021 के तहत वृक्षारोपण किया l सर्वप्रथम एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्ष लगाए गए l









एनसीसी कैडेट्स द्वारा सागर ताल दरगाह बारादरी शाह आलम साहब के मजार, सैयद नूर मियां साहब और अब्दुल्ला साहब की मजार के पास वृक्षारोपण किया गया ,इस दौरान अहमद भाई, जाहिद गाजी, परवेज चौधरी ने सहयोग किया l एनसीसी इकाई के छात्रों के साथ अन्य छात्रा कैडेट्स ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहयोग करते हुए वृक्षारोपण किया l
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कोहली ने सभी से “एक व्यक्ति एक वृक्ष” के संकल्प को दोहराते हुए कहा की मात्र वृक्ष को रोप देने से दायित्व की इतिश्री नहीं होती, बल्कि प्रतिदिन इन्हें देखना तथा जल देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए l डॉ मोहन लाल मौर्य, ने कहा कि पौधे लगाने से वायु प्रदूषण तो खतम होता ही है साथ में मिट्टी का कटाव भी कम होता है और कम हो रहे भूजल स्तर को रोकने में भी मदद मिलेगी। आशीष कुमार सक्सेना, डॉ शिवराज कुमार, ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आएं,हर युवा एक पौधे को गोद ले और उसका पोषण करे, डॉ मनवीर सिंह, ने एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स से आवाह्न करते हुए कहा कि सांस्कृतिक महाकुंभ की तरह वृक्षारोपण महाकुंभ को भी जन आंदोलन बनाएं इस दौरान डॉ सुधाकर ‘आशावादी’, ले (डॉ) संतोष कुमार सिंह, डॉ विक्रांत उपाध्याय, डॉ मोहम्मद मजहर फरशोरी, डॉ बीएन शुक्ला, डॉ धर्मेश शर्मा, श्री रवि भूषण पाठक, डॉ सत्यम मिश्रा, डॉ रूपम, डॉ मधु शर्मा, डॉ गुलाब राय, डॉ प्रगति सक्सेना, डॉ रश्मि सक्सैना, डॉ आशीष गुप्ता, अभिषेक सक्सेना, विपिन कुमार सक्सेना, सुमित मिश्रा, अमित गुप्ता, डॉ विकास बाबू सक्सेना उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ आर के शर्मा तथा डॉ मोहम्मद मजहर फरशोरी ने किया l कार्यक्रम को संपन्न कराने में बशीर अहमद तथा ख्यालीराम का बिशेष सहयोग रहा l